The corona virus spread from Wuhan city of China has caused the most havoc in Italy. There 54 thousand 30 people got infected with the corona virus and 6820 people have died. If we talk about India, so far, corona positive has been confirmed in more than 600 people. The figure of corona positive patients has reached 36 in Rajasthan region of India. In Bhilwara alone, 17 of Corona have been exposed, which is the highest compared to other districts.
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया में सबसे ज्यादा कहर इटली पर बरपाया है। वहां 54 हजार 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और 6820 लोग मारे जा चुके हैं। बात अगर भारत की करें तो यहां अब तक 600 से ज्यादा लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। भारत के राजस्थान प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 36 तक पहुंच गया है। अकेले भीलवाड़ा में कोरोना के 17 सामने आ चुके हैं, जो अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
#Coronavirus #Covid19 #Bhilwara